
इस दिन होगी ऑस्कर 2025 नॉमिनेशन की घोषणा, लॉस एंजेलिस में हुई तबाही के बाद हुआ बदलाव
AajTak
पिछले दिनों खबर थी कि लॉस एंजेलिस में लगी आग के कारण कई सारे फिल्म के प्रीमियर, अवॉर्ड शोज और लाइव इवेंट्स पोस्टपोन किए गए हैं. 17 जनवरी को ऑस्कर्स 2025 के नॉमिनेशन की घोषणा होनी थी, जिसे 19 जनवरी तक पोस्टपोन किया गया था. अब इसकी घोषणा 23 जनवरी को होगी.
अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में इन दिनों आग से तबाही का मंजर हर तरफ देखने को मिल रहा है. हर तरफ आग के कारण अफरा-तफरी मची हुई है. हॉलीवुड का हब कहे जाने वाला ये शहर कई सारे टॉप हॉलीवुड सेलेब्रिटी का घर भी है. ऐसे में आग ने अरबों का नुकसान अब तक हो चुका है. इस घटना का असर ऑस्कर अवॉर्ड पर भी हुआ.
पिछले दिनों खबर थी कि इस आग के कारण कई फिल्म प्रीमियर, अवॉर्ड शोज और लाइव इवेंट्स पोस्टपोन किए गए हैं. 17 जनवरी को ऑस्कर्स 2025 के नॉमिनेशन की घोषणा होनी थी, जिसे 19 जनवरी तक पोस्टपोन किया गया था.
फिर टली ऑस्कर 2025 नॉमिनेशन्स की घोषणा
अब ऑस्कर अकेडमी ने हाल ही में ये ऐलान किया है कि नॉमिनेशन की घोषणा 19 जनवरी नहीं, बल्की 23 जनवरी को होगी. अकेडमी के सीईओ बिल क्रेमर और प्रेसिडेंट जेनेट यांग ने इस आपदा को बढ़ते देख ये फैसला लिया है. उन्होंने इस फैसले पर अपना एक बयान भी दिया है- हम सभी इस आग के प्रभाव और उसके कारण हमारे समुदाय द्वारा अनुभव किए गए नुकसान से काफी निराश और हताश हैं. अकेडमी हमेशा से इंडस्ट्री की एक ऐसी फोर्स रही है जो सबके साथ एकजुट होकर खड़ी है और अब भी इस मुश्किल घड़ी में सहारा बनी हुई है.
'लॉस एंजेलिस शहर में फैल रही आग के कारण हमने ये फैसला किया है कि हम हमारी वोटिंग के समय को बढ़ाएंगे और नॉमिनेशन की घोषणा की तारीख को आगे तक के लिए पोस्टपोन करेंगे ताकि हमारे मेंबर्स को थोड़ा और समय मिल पाए. साथ ही, हम आने वाले कुछ हफ्तों में शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर और बाकी जरूरतों की तरफ संवेदनशील होना चाहते हैं जिसके लिए हमने फैसला किया है कि हम आने वाले सभी इवेंट्स की तारीख में बदलाव करेंगे, जो हमें यकीन है कि हमारी इंडस्ट्री की तरफ से एक योगदान होगा.'
अकेडमी ने आगे कहा है कि वो एकजुट होकर इस आपदा में आगे आने के लिए तैयार हैं. और वो उन सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित करेंगे जिन्होंने इस आग में फंसे लोगों को बचाया. साथ ही अकेडमी ने ऑस्कर नॉमिनेशन पर डीटेल में भी अपडेट दी है.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











