
इरफान खान के बेटे बाबिल ने शेयर की परिवार संग तस्वीरें, बोले- मेरी फैमिली अजीब है
AajTak
बाबिल खान ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'हमारा परिवार एक अजीब परिवार है. सबसे बेकार होता है अपने परफेक्ट पड़ोसियों से अपनी इमेज की तुलना करना. सभी एक अजीब परिवार होते हैं, यही हम इंसानों के बारे में सबसे खूबसूरत बात होती है.'
दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने पिता की याद में अक्सर पुरानी तस्वीरें शेयर करते हैं. अब बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ अनेदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह पिता इरफान खान, मां सुतपा सिकदर और भाई अयान खान के साथ नजर आ रहे हैं. बाबिल ने अपने परिवार को अजीब बताया है. बाबिल ने परिवार को बताया अजीबMore Related News













