
इजरायल का ईरान पर अटैक: शेयर बाजार में भगदड़... 1000 अंक गिरा सेंसेक्स, बिखर गए ये 10 स्टॉक्स
AajTak
शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखी जा रही है, क्योंकि देर रात इजरायल ने ईरान के तेहरान पर हमला कर दिया. इस हमले के बाद जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ गया है. वहीं कच्चे तेल के दाम में भी इजाफा हुआ है, जिससे दुनियाभर में महंगाई बढ़ने का खतरा है.
देर रात इजरायल ने ईरान के तेहरान पर कई बम गिराए. इजरायल ने ईरानी आर्मी के ठिकानों और उसने न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला किया है. इस हमले का असर अब दुनिया भर के शेयर बाजार पर दिखाई दे रहा है. भारतीय स्टॉक मार्केट भी प्रभावित हुआ है. भारतीय शेयर बाजार में Sensex करीब 1000 अंक से ज्यादा गिरकर खुला, जबकि निफ्टी में 300 अंकों की गिरावट आई.
हालांकि कुछ देर बाद निफ्टी 270 अंक टूटकर 24620 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि Sensex 900 अंक गिरकर 80788 पर था. निफ्टी बैंक में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. यह 645 अंक गिरकर 55438 पर था.
BSE टॉप 30 के सभी शेयर गिरे हुए हैं. एलएंडटी में 2.18% की सबसे ज्यादा गिरावट आई है. इसके बाद Tata Motors, Adani Ports, Kotak, SBI, Bajaj Finance समेत रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी गिरावट है.
क्रूड ऑयल के दाम में बढ़ोतरी इजरायल का ईरान पर हमले से कच्चे तेल की आपूर्ति को लेकर टेंशन गहराता हुआ दिख रहा है. WTI Crude Oil के दाम 9.22% टूटकर 74.36 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहे थे. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम भी 8.84 फीसदी चढ़कर 75.49 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहे थे. कच्चे तेल के दाम में यह तेजी दिखाता है कि शेयर बाजार में दबाव रहेगा और महंगाई बढ़ सकती है.
इन स्टॉक्स में आई बड़ी गिरावट
सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो Indprasth Gas 4%, HPCL के शेयर में 3 फीसदी, इरेडा के शेयर में 4.77 फीसदी, Zenser Tech में 3.75 फीसदी, अंनत राज में 3.46 फीसदी, महानगर गैस के शेयर में 3 फीसदी, बीपीसीएल में 3.51 फीसदी, इंडिगो के शेयर में 4.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.













