
इंडियन आइडल 12 ने श्रवण को दी श्रद्धांजलि, शो में न बुलाए जाने पर नदीम सैफी ने किया रिएक्ट
AajTak
श्रवण राठौड़ का 22 अप्रैल 2021 को कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया. उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' ने एक स्पेशल एपिसोड ऑर्गेनाइज किया. इसमें मेकर्स ने दिवंगत सिंगर श्रवण के कजिन भाई रूप कुमार राठौड़ को कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल संग आमंत्रण दिया. तीनों ही गेस्ट कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस से काफी खुश होकर लौटे.
बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर्स में नदीम-श्रवण की जोड़ी का नाम शुमार था, लेकिन श्रवण राठौड़ का 22 अप्रैल 2021 को कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया. उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' ने एक स्पेशल एपिसोड ऑर्गेनाइज किया. इसमें मेकर्स ने दिवंगत सिंगर श्रवण के कजिन भाई रूप कुमार राठौड़ को कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल संग आमंत्रण दिया. तीनों ही गेस्ट कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस से काफी खुश होकर लौटे. इस दौरान इन्होंने सिंगर कविता कृष्णामूर्ती और एक्टर गोविंदा से भी वीडियो कॉल के जरिए मुलाकात की. दोनों ने ही दिवंगत सिंगर के लिए कुछ शब्द कहे. हालांकि, इस एपिसोड का नदीम सैफी हिस्सा नहीं रहे. इस पर हाल ही में सिंगर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने एपिसोड में बुलाए जाने पर नहीं, बल्कि कंटेस्टेंट्स को लेकर बात की.
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











