
इंडियन आइडल में फिलहाल वापसी नहीं करेंगे विशाल डडलानी, ये है वजह
AajTak
मुंबई में लॉकडाउन लगने के बाद इंडियन आइडल की टीम दमन गई थी शूटिंग के लिए. जब टीम दमन गई तो विशाल उनके साथ नहीं गए. अब उन्होंने कहा- जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं हो जाता वो शो में वापसी नहीं करेंगे.
सिंगर विशाल डडलानी काफी समय से इंडियन आइडल जज करते नजर नहीं आ रहे हैं. उनके साथ हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ भी शो में नहीं दिख रहे हैं. इन तीनों की जगह अनु मलिक और मनोज मुंतशिर ने ली है. अब खबरें हैं कि जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं होगा वो शो में वापसी नहीं करेंगे. दमन में हुई थी शो की शूटिंगMore Related News













