इंडियन आइडल का खिताब जीतने के बाद कहां गायब हैं शानदार विनर्स?
AajTak
टेलीविजन का सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल दर्शकों का पसंदीदा शो में से एक है. इस शो में दूर-दूर से लोग आकर पार्टिसिपेट करते हैं और अंत में एक ऐसा संगीतकार बचता है जो इंडियन आइडल का खिताब अपने नाम करता है. आइए जानते हैं उन विनर्स के बारे में जिन्होंने ट्रॉफी अपने नाम तो की लेकिन आज के समय वे गायब हैं.
टेलीविजन का सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल दर्शकों के पसंदीदा शोज में से एक है. इस शो में दूर-दूर से लोग आकर पार्टिसिपेट करते हैं और अंत में एक ऐसा संगीतकार बचता है जो इंडियन आइडल का खिताब अपने नाम करता है. टीवी रियलिटी शो के हर सीजन में किसी न किसी ने अपने नाम खिताब किया है, उनमें से कुछ ऐसे विनर्स भी हैं, जिन्होंने खिताब तो हासिल किया लेकिन आज के समय में वे गायब हैं. संदीप आचार्य सीजन 2 इंडियन आइडल सीजन 2 का खिताब सिंगर संदीप आचार्य ने जीता था. आपको बता दें जीतने के समय उन्हें सोनी बीएमजी के साथ एक करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, एक म्यूजिक एल्बम के कॉन्ट्रैक्ट के साथ शानदार कार भी मिली थी. यह आप सभी जानते होंगे कि इस सीजन में नेहा कक्कड़ ने भी हिस्सा लिया था, हालांकि वे तीसरे राउंड में ही बाहर हो गई थीं और अब वो इस शो को जज कर रही हैं. मालूम हो, संदीप अब इस दुनिया में नहीं हैं. 15 दिसंबर, 2013 को उनका निधन हो गया था.More Related News













