
आसिम रियाज संग शादी पर बोलीं हिमांशी खुराना, 'जल्दबाजी नहीं करनी'
AajTak
हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज संग शादी को लेकर बात की. उनका कहना है कि दोनों ही कोई जल्दबाजी में निर्णय नहीं लेना चाहते हैं. दोनों का आगे करियर है और शादी एक बड़ा कमिट्मेंट होती है.
टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ फेम हिमांशी खुराना और आसिम रियाज को शो के दौरान एक-दूसरे से प्यार हुआ था. बाहर आने के बाद भी दोनों साथ हैं. कपल गोल्स देने से दोनों ही पीछे नहीं हटते हैं. टीवी इंडस्ट्री का यह कपल सबसे शानदार साबित होता नजर आता है.More Related News













