
आर्यन खान के जेल जाने से परेशान US-UK के दोस्त, गौरी खान-सुहाना से लेते हैं केस अपडेट
AajTak
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और डिजाइनर गौरी खान के बेटे आर्यन खान का ड्रग्स मामला पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा है. आर्यन खान को लो प्रोफाइल रहना पसंद था और वह सोशल मीडिया पर भी कुछ खास एक्टिव नहीं रहते थे. बाकियों की तरह इनका फ्रेंड सर्कल बॉलीवुड से ताल्लुक नहीं रखता था. इनके दोस्त यूएस और यूके के हैं और एक आम परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और डिजाइनर गौरी खान के बेटे आर्यन खान का ड्रग्स मामला पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा है. आर्यन खान को लो प्रोफाइल रहना पसंद था और वह सोशल मीडिया पर भी कुछ खास एक्टिव नहीं रहते थे. बाकियों की तरह इनका फ्रेंड सर्कल बॉलीवुड से ताल्लुक नहीं रखता था. इनके दोस्त यूएस और यूके के हैं और एक आम परिवार से ताल्लुक रखते हैं. पढ़ाई के सिलसिले में आर्यन कान दोनों ही जगह गए हैं. जबसे आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में सामने आया है, मां गौरी खान से उनके ये दोस्त टच में हैं और जानकारी हासिल कर रहे हैं. इसके अलावा आर्यन के कुछ दोस्त बहन सुहाना खान से टच में बने हुए हैं.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












