
आमिर की दूसरी शादी पर साथ थीं उनकी एक्स वाइफ, किरण ने बताया रिश्ते का सच
AajTak
डायरेक्टर किरण राव ने आमिर खान से तलाक के बाद के रिश्तों पर काफी कैंडिड बातचीत की. किरण ने बताया कि शादी से लेकर तलाक के बाद भी उनके आमिर की मां जीनत और फर्स्ट वाइफ रीना से बेहद अच्छे रिश्ते हैं. सब एक दूसरे का ख्याल रखते हैं.
आमिर खान और किरण राव का भले ही तलाक हो चुका है, लेकिन दोनों के बीच आज भी एक अच्छी बॉन्डिंग है. यहां तक कि आमिर की फर्स्ट वाइफ रीना दत्ता से भी किरण एक हेल्दी रिलेशनशिप शेयर करती हैं. हाल ही में डायरेक्टर ने अपने इन खास रिश्तों पर बात की. किरण ने बताया कि रीना कभी परिवार से दूर हुई ही नहीं. उनकी आमिर से शादी के बाद भी रीना परिवार का हिस्सा ही रहीं.
सास से बहुत प्यार करती हैं किरण
किरण ने आमिर खान और उनके परिवार से अपने रिश्तों पर बात की. किरण ने बताया कि उनकी शादी सिर्फ आमिर से नहीं बल्कि पूरे खान परिवार से हुई थी. किरण बोलीं- मैं बहुत लकी रही कि मेरी सही मायने में एक परिवार से शादी हुई. वो फैमिली जिससे मैं प्यार करती हूं और करती रहूंगी. किरण ने साथ ही बताया कि उनकी सास जीनत हुसैन से आज भी मां-बेटी जैसे रिश्ते हैं. वो किरण की आंखों का तारा है.
रीना हमेशा रहीं परिवार का हिस्सा
किरण ने साथ ही बताया कि आमिर का परिवार इतना यूनिक है कि रीना आमिर से तलाक के बाद भी कभी इस परिवार से बाहर नहीं हुईं. 2002 में उनके तलाक के बाद भी वो परिवार का हिस्सा रहीं, रिश्ते वैसे ही रहे. पूरा परिवार रीना को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव है. जब मेरी शादी हुई, रीना परिवार का हिस्सा थीं. और मेरी काफी अच्छी दोस्त बन गई थीं. वो बहुत अच्छी इंसान हैं. मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं. मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं.
क्रेजी है खान फैमिली













