
'आज के आदमी को मर्द नहीं बनना', Angry Young Men के ट्रेलर लॉन्च पर बोले सलमान खान
AajTak
सलीम-जावेद के करियर पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'एंग्री यंग मेन' जल्द रिलीज होने वाली है. इसका ट्रेलर आज लॉन्च हुआ है. सीरीज के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने मर्दों को लेकर बात की.
बॉलीवुड की फेमस राइटर जोड़ी जावेद अख्तर और सलीम खान की कहानी पर्दे पर दिखाई जाने वाली है. 'एंग्री यंग मेन' के नाम से एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज का ऐलान कुछ दिन पहले हुआ था, जिसका ट्रेलर भी अब रिलीज हो गया है. इसमें सलीम-जावेद की जोड़ी के बनने, टूटने और साथ मिलकर बेहतरीन फिल्मों को लिखने की गाथा दिखाई जाएगी. इसके ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान खान भी पहुंचे थे. इस दौरान सुपरस्टार ने मर्दों को लेकर बात की.
सलमान खान ने कही ये बात
सलीम-जावेद ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को 'एंग्री यंग मेन' का कॉन्सेप्ट दिया था. अब इसी नाम से उनकी डॉक्यूमेंट्री सीरीज आ रही है. सीरीज के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने कहा, 'बहुत से राइटर लिखते हैं. सलीम-जावेद सोचते हैं, अपने लाइफ एक्सपीरिएंस को डालते हैं, अपने आसपास के लोगों से क्या सीखा वो डालते हैं, क्या उन्होंने देखा, उनके मां-बाप ने उन्हें क्या सिखाया था, जिस तरह उनके बच्चे बड़े हुए हैं, उन्होंने अपनी जिंदगी में जी हुई चीजों को लिया है और उससे सिनेमा बनाया है. दूसरे राइटर सिनेमा से सीखते हैं और फिर उसे सिनेमा में ही डाल देते हैं.'
सलमान की बात से खुश हुए जावेद
एक्टर ने आगे कहा, 'भगवान मर्दों को बनाता है, लेकिन आदमी मर्द बना नहीं रहना चाहता. वो बहुत मर्दों को बनाता है. लेकिन ये पीढ़ी ये मर्द बनी रहना नहीं चाहती. ये दोनों, मेरे पिता और जावेद साहब मर्द हैं. ये अभी भी मर्द हैं. ये मर्द बनना चाहते हैं.' सलमान खान की इस बात को सुनकर जावेद अख्तर काफी खुश हो गए थे. उन्होंने खुशी से हवा में पंच मारा.
इंडस्ट्री में सलीम-जावेद ने साथ मिलकर 24 फिल्में लिखीं, जिनमें से 22 हिट साबित हुईं. इसमें 'दीवार', 'जंजीर', 'सीता और गीता', 'हाथी मेरे साथी' और 'शोले' संग अन्य शामिल हैं. वो सलीम और जावेद ही थे, जिन्होंने इंडस्ट्री में राइटर्स को भी फिल्मों में क्रेडिट देने का चलन शुरू किया. इस दमदार जोड़ी को नाम, पैसा, शोहरत और रुतबा... सब मिला. हालांकि वो दिन भी आया, जब ये जोड़ी टूट गई. 'एंग्री यंग मेन' डॉक्यूमेंट्री सीरीज 20 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












