
अस्पताल में एडमिट हैं अमर उपाध्याय, पैर की सर्जरी के चलते हुए एडमिट
AajTak
आपको बता दें कि अमर बहुत जल्द फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू के अपोजिट अमर का रोल है. इस बारे में अमर ने कहा, 'फिल्म में मैं तब्बू के अपोजिट कुंवर प्ले कर रहा हूं. कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी भी साथ में है. आधी मूवी का शूट हो चुका है.'
सीरियल मोलक्की के वीरेन्द्र प्रताब सिंह यानी अमर उपाध्याय अपने घुटने की सर्जरी के चलते अस्पताल में एडमिट हैं. अपनी हेल्थ के बारे में आजतक से खास बात करते हुए अमर ने बताया, 'एक्चुअली चलते-चलते मेरा पैर ट्विस्ट हो गया था तो लेगामेंट टेअर हो गया था और घुटने में भी प्रॉब्लम था मेरे. लेकिन मैं ध्यान नहीं दे पाया क्योंकि लॉकडाउन था और गोवा में मोलक्की का शूट भी शुरू हो गया था, तो इतने दिनों से सर्जरी अटकी थी. फाइनली मैंने अपनी सर्जरी करवाई और अभी मैं अस्पताल में ही हूं. मेरी सर्जरी ठीक से हो गई है और किस्मत से मोलक्की में मेरा ट्रैक भी ऐसा ही है कि मुझे पैर में लगी है तो रियल की चोट रील लाइफ में मैच हो जाएगी. मेरी सर्जरी ठीक से हुई और मैं अभी ठीक हूं.'More Related News













