
अश्लील कंटेंट के चलते विवादों में शो 'हाउस अरेस्ट', होस्ट एजाज को एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने किया सपोर्ट, बोलीं- OTT के लिए सेंसरशिप हो
AajTak
एजाज खान का शो 'हाउस अरेस्ट' अश्लील कंटेंट के चलते विवादों में है. उल्लू ऐप से शो के सभी एपिसोड्स भी हटा दिए गए हैं. ऐसे में शो में शामिल एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने कंट्रोवर्सरी पर रिएक्ट किया है. गहना ने शो 'हाउस अरेस्ट' और होस्ट एजाज खान को सपोर्ट किया है.
एक्टर और बिग बॉस फेम एजाज खान का शो 'हाउस अरेस्ट' अश्लील कंटेंट के चलते विवादों में है. बढ़ते विवाद के बाद शो के सभी एपिसोड्स को उल्लू ऐप से भी हटा दिया गया है. साथ ही एजाज और शो से जुड़े लोगों के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज हो चुका है. अब इस पूरे विवाद पर शो में शामिल एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने रिएक्ट किया है.
'हाउस अरेस्ट' के विवाद पर क्या बोलीं गहना वशिष्ठ?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एजाज खान के शो 'हाउस अरेस्ट' के कुछ अश्लील क्लिप वायरल हुए थे, जिसमें एजाज लड़कियों से कैमरे पर कपड़े उतारने को कहते दिखे थे. शो में इंटीमेट पोजिशन्स को लेकर भी टास्क दिए जा रहे थे. वायरल वीडियो के बाद शो विवादों में घिर चुका है. सोशल मीडिया पर एजाज खान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
मगर 'हाउस अरेस्ट' की वायरल क्लिप में नजर आईं फेमस एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने शो का बचाव किया है. इंडिया टुडे/ आज तक को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि चुनिंदा शो को टारगेट करने के बजाय, ओटीटी शो के लिए सेंसर बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए , जो कंटेंट पर फैसला ले सके.
बोल्ड फिल्मों के लिए मशहूर गहना वशिष्ठ शो को लेकर चल रहे विवाद पर बोलीं- वेब सीरीज 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए कंटेंट दिखा रही हैं. सच्चाई यह है कि ऐसा कंटेंट बनाया जा रहा है, जो बिक रहा है. अगर लोग देखना बंद कर देंगे, तो ऐसा कंटेंट बनेगा ही नहीं.
पब्लिसिटी के लिए शूट हुआ बोल्ड कंटेंट?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












