'अवतार 3' के लिए जबरदस्त क्रेज, रिलीज से महीने भर पहले ही बना ये रिकॉर्ड, रणवीर-कार्तिक की फिल्मों पर खतरा
AajTak
अगले महीने बॉलीवुड से दो बड़ी फिल्में आने वाली हैं. रणवीर सिंह की 'धुरंधर'. और कार्तिक आर्यन की ''तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी'. मगर इन दोनों फिल्मों के लिए हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 3' तगड़ा चैलेंज बनने वाली है. इस फिल्म के लिए जनता की एक्साइटमेंट अभी से रिकॉर्ड्स बनाने लगी है.
बॉलीवुड को अपनी आखिरी हिट मिले चार महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. जुलाई में आई 'सैयारा' आखिरी बड़ी बॉलीवुड हिट थी. दिसंबर जल्द ही शुरू होने वाला है और इंडस्ट्री की उम्मीदें आने वाली दो फिल्मों से लगी है. रणवीर सिंह की 'धुरंधर' और कार्तिक आर्यन की 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' दिसंबर में रिलीज हो रही हैं. 'धुरंधर' एक दमदार स्पाई थ्रिलर है, जिसके लिए अभी से तगड़ा माहौल बन रहा है. जबकि कार्तिक की फिल्म का टीजर हाल ही में आया है और इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है.
मगर इन दोनों फिल्मों के रंग में भंग का डालने एक धांसू हॉलीवुड फिल्म भी आ रही है, जिसके लिए जनता में तगड़ा क्रेज नजर आ रहा है. इस हॉलीवुड का भौकाल इतना तगड़ा है कि ये सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, इंडिया के बाकी इंडस्ट्रीज की फिल्मों को भी भारी नुकसान पहुंचाने वाली है.
'अवतार: फायर एंड ऐश' के लिए क्रेजी है इंडियन जनता हॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स में से एक जेम्स कैमरून की 'अवतार: फायर एंड ऐश' 19 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. 'अवतार 2' ने इंडिया में जैसा धमाका किया था, उसी से तय हो गया था कि इसके सीक्वल के लिए जनता जमकर एक्साइटेड होगी. अब इस एक्साइटमेंट को एक दमदार आंकड़ा भी मिल गया है. टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुक माय शो पर 'अवतार: फायर एंड ऐश' को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग 'इंटरेस्टेड' मार्क कर चुके हैं. जबकि फिल्म रिलीज होने में अभी ऑलमोस्ट एक महीना बाकी है.
बुक माय शो पर रिलीज से पहले 1 मिलियन 'इंटरेस्ट' जुटाने वाली फिल्मों में KGF 2 और 'बाहुबली 2' जैसे नाम हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म को लेकर जनता किस कदर क्रेजी है.
इन इंडियन फिल्मों के लिए खतरा बनी 'अवतार 3' 'अवतार: फायर एंड ऐश' यानी 'अवतार 3' की रिलीज टाइमिंग ऐसी है कि ये कई बड़ी इंडियन फिल्मों को कमजोर कर सकती है. ये फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है. कार्तिक आर्यन की 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' भी इसी दिन रिलीज हो रही है. कार्तिक की फिल्म के साथ, अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र स्टारर 'इक्कीस' भी क्लैश हो रही है.
उधर साउथ में इसी दिन मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की बड़ी फिल्म 'वृषभ' भी रिलीज हो रही है. इसका इंतजार मलयालम फैन्स बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. लेकिन चॉइस की बात करें तो जब 'अवतार 3' सामने होगी, मोहनलाल की फिल्म पर भी असर पड़ेगा ही.













