
अल्जाइमर से जूझ रहीं सतीश शाह की पत्नी, मिलकर इमोशनल हुए अनुपम खेर, निकले आंसू
AajTak
एक्टर अनुपम खेर दिवंगत सतीश शाह की पत्नी से मिलने पहुंचे, जहां वो काफी इमोशनल हो गए. एक्टर ने ये भी बताया कि सतीश शाह की पत्नी को भूलने की बीमारी है, जिसे उन्होंने मुलाकात के दौरान नोटिस किया.
फिल्म 'मैं हूं ना' और सीरियल 'साराभाई वर्सेज साराभाई' से घर-घर में फेमस हुए एक्टर सतीश शाह का 74 साल की उम्र में निधन हुआ. उनके जाने से उनके करीबी दोस्त और परिवार गम में हैं. एक्टर की मौत से इंडस्ट्री को भी भारी धक्का पहुंचा है. उनके दोस्त अनुपम खेर, जो पिछले दिनों स्विटजरलैंड में थे, अब इंडिया वापस आने के बाद सतीश शाह की पत्नी से मिलने पहुंचे.
सतीश शाह की पत्नी से मिलने के बाद क्या बोले अनुपम खेर?
अनुपम खेर ने शुक्रवार इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि जब वो स्विटजरलैंड से वापस आकर अपने दोस्त सतीश शाह की पत्नी मधु से मिलने पहुंचे, तो वो अपने आंसू बड़ी मुश्किल से रोक पाए. उन्होंने खुलासा किया कि एक्टर की पत्नी अल्जाइमर के पहले स्टेज से गुजर रही हैं. वीडियो में अनुपम खेर ने कहा, 'मधु ने मुझे पहले पहचाना और कहा कि अरे, आने के लिए आपका शुक्रिया.'
'और फिर उनकी याददाश्त चली गई...वो फेज में आता है. फिर मैंने उनसे पूछा कि आप कैसी हैं क्योंकि मैं सतीश के बारे में बात नहीं करना चाहता था. मैं उन्हें उस याद में नहीं लेकर जाना चाहता था. मैं समझ नहीं पा रहा था कि कैसे बात करूं. फिर उन्होंने मुझसे कहा कि मेरी पत्नी किरण उनसे मिलने आती थीं. लेकिन कुछ सेकेंड बाद उन्होंने कहा चला गया. जैसे ही उन्होंने ये कहा, उनकी आंखों में आंसू थे. मगर फिर दोबारा वो कहीं खो सी गईं.'
क्यों इमोशनल हुए अनुपम खेर?
वीडियो में आगे अनुपम खेर ने बताया कि उन्होंने सतीश शाह की पत्नी मधु संग अपनी बातचीत के कुछ वीडियो भी शूट किए, जिसे उन्होंने इजाजत के साथ शूट किया. उन्होंने बताया कि एक्टर की पत्नी ने उनके साथ गाने गाए और उन्हें घर में खाना खाने को भी इनवाइट किया. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि अनुपम खेर सतीश शाह की पत्नी से बातचीत कर रहे हैं. वो उनसे अपनी पत्नी किरण खेर के बारे में भी बातें करते हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












