
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म, सामने आया फर्स्ट लुक, नव्या-सुहाना ने किया चीयर
AajTak
परमवीर चक्र से सम्मानित अरुण खेत्रपाल की जयंती पर मेकर्स ने एक बड़ा सरप्राइज दिया. अगस्त्य नंदा स्टारर इक्कीस का फर्स्ट लुक जारी किया गया. फिल्म में वो शहीद लेफ्टिनेंट की भूमिका निभा रहे हैं. अगस्त्य का लुक काफी दमदार है, उन्हें बहन नव्या नंदा ने पूरा सपोर्ट किया है.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा फिल्म आर्चीज से अपने करियर की शुरुआत कर चुके हैं. लेकिन अब वो अपने सिल्वर स्क्रीन डेब्यू के लिए रेडी हैं. उनकी आने वाली फिल्म 'इक्कीस' का फर्स्ट पोस्टर जारी किया गया, जहां अगस्त्य आर्मी की वर्दी पहने हाथों में बंदूक लिए दिखाई दिए. इस पोस्टर को बहन नव्या नवेली नंदा ने भी शेयर किया है.
अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाएंगे अगस्त्य
फिल्म ‘इक्कीस’ के मेकर्स ने आज यानी 14 अक्टूबर को फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने फिल्म की नई रिलीज डेट बताने के साथ-साथ इसके मुख्य कलाकारों की झलक भी दिखा दी है. सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने अगस्त्य नंदा का फिल्म से पहला लुक जारी किया है.
मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म के दो नए पोस्टर शेयर किए हैं. पोस्टर देखकर साफ लगता है कि ये फिल्म युद्ध, बहादुरी और बलिदान पर आधारित है. बैकग्राउंड में जंग का माहौल दिखाया गया है, जो फिल्म की गंभीर और प्रेरणादायक कहानी की झलक देता है. मंगलवार को अरुण खेत्रपाल के जन्मदिन के मौके पर अगस्त्य नंदा का पहला लुक जारी किया गया. एक पोस्टर में अगस्त्य युद्ध के लिए तैयार नजर आ रहे हैं.
अगस्त्य फिल्म में शहीद अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाएंगे. अरुण खेत्रपाल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए एक भारतीय सेना अधिकारी थे. इनकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. वो एक टैंक कमांडर थे, और अपनी बहादुरी के लिए जाने जाते हैं, क्योंकि उन्होंने युद्ध के मैदान में अकेले ही दुश्मन के 10 टैंकों को नष्ट कर दिया था. उन्हें देश के यंगेस्ट हीरो के रूप में जाना जाता है. वो महज 21 साल के थे जब उन्हें शहादत हासिल हुई थी.
नव्या-सुहाना ने किया चीयर

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










