
अमिताभ से पंगा ले रहे करण जौहर? अगस्तय के डेब्यू पर ला रहे कार्तिक संग फिल्म
AajTak
अगस्त्य नंदा फिल्म 'इक्कीस' लेकर आ रहे हैं, जो उनके करियर की पहली थिएटर रिलीज फिल्म है. लेकिन अब उनकी फिल्म को तगड़ा कॉम्पिटीशन मिलेगा. क्योंकि करण जौहर और कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' लेकर उसी दिन आ रहे हैं, जो पहले किसी और दिन आने वाली थी.
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार दिखाई देंगे. वो मैडॉक फिल्म्स द्वारा बनाई गई 'इक्कीस' में नजर आएंगे, जिसमें वो शहीद लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाएंगे. ये मौका उनके पूरे परिवार के लिए काफी खास है. लेकिन अब उनकी फिल्म कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक-कॉमेडी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' से क्लैश होगी.
इस क्रिसमस बॉक्स ऑफिस पर होगा क्लैश
अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' का कुछ समय पहले ट्रेलर सामने आया था, जिसमें उनका काम देख सभी इंप्रेस हुए. उनके नाना अमिताभ अपने नाती की फिल्म को थिएटर्स में लगते देख बेहद खुश हुए. हालांकि तब अगस्तय की फिल्म किस दिन रिलीज होगी, इसकी अनाउंसमेंट नहीं हुई थी. मगर अब मेकर्स ने फाइनली ऑफिशियल रिलीज डेट बता दी है. 'इक्कीस' 25 दिसंबर के दिन रिलीज होगी.
अगस्त्य की फिल्म के मेकर्स की अनाउंसमेंट के कुछ घंटों बाद, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के मेकर्स ने भी एक बड़ी अनाउंसमेंट की. उन्होंने फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर शेयर करके कंफर्म किया कि उनकी फिल्म भी 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इसमें गौर करने वाली बात ये है कि फिल्म की रिलीज करीब एक हफ्ते पहले की गई है.
मालूम हो कि कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर इससे पहले 31 दिसंबर, 2025 के दिन रिलीज होने वाली थी. ये अनाउंसमेंट फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद सामने आई थी. खुद कार्तिक ने भी एक पोस्ट करके इस रिलीज डेट को कंफर्म किया था. अब, उनकी फिल्म 'इक्कीस' के साथ क्लैश होने वाली है, जो बॉक्स ऑफिस पर एक देखने लायक कॉम्पिटीशन होगा.
करण जौहर ने बदली अपनी फिल्म की रिलीज डेट

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












