
अमिताभ बच्चन की नातिन बॉलीवुड छोड़ क्यों संभालना चाहती हैं फैमिली बिजनेस? बताई वजह
AajTak
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपने पिता के साथ अपना फैमिली बिजनेस संभाल रही हैं. लेकिन उनके भाई अगस्त्य बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर चुके हैं. ऐसे में अब नव्या ने फिल्मों में नहीं आने का कारण साझा किया है.
'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन के परिवार की लीगेसी बॉलीवुड में काफी अनोखी है. उनके परिवार के करीब तीन सदस्य, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुके हैं. अब इसमें उनके नाती अगस्त्य नंदा भी जुड़ने वाले हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड में कदम नहीं रखना चाहती हैं.
क्यों बॉलीवुड से दूर हैं अमिताभ बच्चन की नातिन?
नव्या नंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो काफी खूबसूरत हैं और अक्सर मॉडलिंग भी करती नजर आ चुकी हैं. उन्होंने एक कॉस्मेटिक ब्रैंड के लिए रैंप वॉक भी किया था. मगर नव्या का इरादा अपने परिवार की तरह सिल्वर स्क्रीन पर दिखने का बिल्कुल नहीं है. बल्कि वो अपने पिता निखिल नंदा के साथ उनके ट्रैक्टर का फैमिली बिजनेस संभालना चाहती हैं. हाल ही में मोजो स्टोरी यूट्यूब चैनल संग बातचीत में नव्या ने बॉलीवुड में कदम नहीं रखने का कारण साझा किया.
उन्होंने कहा, 'नहीं, मैं कभी नहीं बॉलीवुड में आना चाहती थी. मुझसे हमेशा यही पूछा जाता है और मुझे नहीं पता क्यों. मुझे लगता है कि मुझे हमेशा इस तरह से पाला गया कि मेरे माता-पिता ने मुझे यही सिखाया कि अगर तुममें 100% जुनून या आत्मविश्वास नहीं है या फिर वो कुछ ऐसा है जो तुम सच में नहीं करना चाहते हो, तो उसे मत करो.
'ये ऐसा कभी नहीं था जो मैं करना चाहती थी. मुझे हमेशा ट्रैक्टर, मेरे पापा और उनके काम में बहुत दिलचस्पी रही. और जब वो काम से वापस आते, तो मैं उनसे इस बारे में बात करती. मेरे लिए ये कहीं ज्यादा दिलचस्प था. लेकिन मैं फिल्में देखना पसंद करती हूं, मुझे गाने सुनने में मजा आता है. जो काम मेरा परिवार करता है, मैं उसके साथ भी हमेशा अपडेटेड रहती हूं. मुझे कॉन्टेंट देखना पसंद है, लेकिन मैं कभी इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती थी.'
कैसे नव्या के मन में आया बिजनेसवुमन बनने का ख्याल?













