
अनुष्का शर्मा की तस्वीर पर अर्जुन कपूर का कमेंट- 'हुडी अच्छी है, फोटो नहीं'
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नयी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो सूरज की रोशनी में पोज कर रही हैं. लेकिन पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी इन तस्वीरों में से एक भी नहीं पसंद आई. लेकिन उनकी इस पोस्ट पर अर्जुन कपूर का कमेंट लोगों को हंसी का पर्याप्त डोज दे रहा है.
अनुष्का शर्मा और अर्जुन कपूर की इंस्टाग्राम वाली चुहल बहुत मजेदार होती है और फैन्स को बहुत मजेदार रहती है. इस साल अनुष्का को उनके बर्थडे पर विश करते हुए अर्जुन ने उन्हें 'इंडिया की नेचर गर्ल' कहा था. अर्जुन का अनुष्का को दिया ये नाम इस बात की तरफ इशारा था कि वो हमेशा फूल-पट्टी पेड़-पौधों के बीच पोज करती हैं, यानी नेचुरल माहौल में फोटो क्लिक करवाती दिखती हैं.
अब अनुष्का ने एक नया इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है और पिछली कई बार के तरह अर्जुन ने एक बार फिर से इस पोस्ट पर अपने कमेंट से फैन्स का मूड मजेदार कर दिया है. अनुष्का ने जो फोटोज अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर किए उनमें वो धुप में बहुत सादे स्टाइल में पोज मारने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि, फोटोज में अनुष्का ने एक्सप्रेशन से ही आप बता सकते हैं कि इस पोज मारने के गेम में आज वो बहुत कामयाब हुई नहीं.
अनुष्का का मजेदार कैप्शन
अनुष्का ने बहुत मजेदार कैप्शन के साथ अपनी इन फोटोज को शेयर किया. उन्होंने इन तस्वीरों में एक हुडी के साथ ब्लू जींस पहनी है और वो किसी ट्रेलर के गेट पर बैठी नजर आ रही हैं. अनुष्का ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'एक भी फोटो अच्छी नहीं लगी मुझे! तो मैंने सोचा हमेशा अच्छी फोटो डालनी है ये किसने कहा? तो ये हैं मेरी ओके ओके टाइप फोटोज, जो मैं ना डालती लेकिन अपनी कीमती सांस इनको खींचने में यूज की है, तो पोस्ट करना तो बनता है. चलो ओके बाय.'
अनुष्का की ये पोस्ट वैसे तो उन लोगों के लिए एक मोटिवेशन है जो 'पता नहीं कैसी फोटो आई है!' के चक्कर में फोटोज खींच खींच कर फोन भर लेते हैं, लेकिन उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करने में कॉन्शस होते रहते हैं. लेकिन अनुष्का की इस पोस्ट पर अर्जुन कपूर ने कमेंट करते हुए माहौल ही लूट लिया. उन्होंने लिखा, 'हुडी अच्छी है. फोटोज तो खराब हैं, सहमत हूं.'
इंस्टाग्राम पर मजेदार कमेंट्स करते रहते हैं अर्जुन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










