
अनुपमा हुई गिरफ्तार, राही पर फूटा घरवालों का गुस्सा, होगा हाई वोल्टेज ड्रामा
AajTak
स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा के घर में पुलिस आ गई है जो राही को गिरफ्तार करना चाहती है. सभी इल्जामों और सबूतों को देखकर पुलिस राही को गिरफ्तार कर ही रही होती है, कि तभी वहां अनुपमा बीच में आ जाती है और वो को उन्हें गिरफ्तार करके ले जाती है.
स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में एक बार फिर अनुपमा पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. उसकी जिंदगी के हर मोड़ पर परेशानी उसका इंतजार करती ही रहती है. अपनों की बचाने की लड़ाई में हर बार अनुपमा ढाल बनकर खड़ी रहती है. लेकिन इस बार चीजें काफी बिगड़ गई हैं. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची थी जहां अनुपमा को पुलिस पकड़ कर ले गई है.
अनुपमा ने करवाया खुद को गिरफ्तार
शो की कहानी ने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया है. अनुपमा के घर में पुलिस आ गई है जो राही को गिरफ्तार करना चाहती है. राही को जो बड़ा खाने का ऑर्डर मिला था, उसमें उससे बहुत बड़ी चूक हो गई है. जिन-जिन लोगों ने उनकी रसोई का खाना खाया था, वो सभी लोग हॉस्पिटल में भरती हो गए हैं. ऐसे में एक औरत पुलिस को लेकर अनुपमा के पास पहुंच जाती है. सभी इल्जामों और सबूतों को देखकर पुलिस राही को गिरफ्तार कर ही रही होती है, कि तभी वहां अनुपमा बीच में आ जाती है. वो पुलिस से कहने लगती है कि रसोई की मालकिन वो है, तो इसलिए पुलिस को उसे ही गिरफ्तार करना पड़ेगा.
देखिए सास बहू बेटियां:
अनुपमा के लाख बार विनती करने के बाद, पुलिस उसे गिरफ्तार करके ले जाती है. अनुपमा के जाने के बाद, राही की मुश्किलें और भी बढ़ जाती हैं. घरवाले राही पर बरस पड़ते हैं, और इस सब कांड का दोषी राही को ठहराते हैं. राही को हर तरफ से घरवाले घेर लेते हैं, और फिर उसे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल देते हैं. घरवाले उसका सामान उठाकर बाहर सड़क पर फेंक देते हैं. राही के साथ ये सब हो ही रहा होता है कि तभी वहां प्रेम आकर उसे बचाने की कोशिश करता है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या राही घर से बाहर हो जाएगी या प्रेम उसे बचाने में कामयाब होगा.













