
अनजान शख्स ने बनाया विराट कोहली के कमरे का वीडियो, नाराज अनुष्का बोलीं- आपके बेडरूम...
AajTak
होटल के स्टाफ ने विराट के कमरे में बिना परमिशन घुसकर रूम का वीडियो बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया. इस हरकत पर विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने रिएक्ट किया है. उन्होंने ऐसी हरकत करने वाले शख्स को जमकर फटकार लगाई है.
भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजदू है. लेकिन विराट जिस होटल में ठहरे हुए हैं वहां उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी लोग निंदा कर रहे हैं. होटल के स्टाफ ने विराट के कमरे में बिना परमिशन घुसकर रूम का वीडियो बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया. इस हरकत पर विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने रिएक्ट किया है. उन्होंने ऐसी हरकत करने वाले शख्स को जमकर फटकार लगाई है.
होटल स्टाफ की हरकत पर भड़कीं अनुष्का
होटल स्टाफ की इस हरकत की विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कड़े शब्दों में निंदा की है. सबसे पहले विराट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैन का बनाया हुआ वीडियो शेयर करके अपना गुस्सा जाहिर किया. विराट के बाद अब उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया है. अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली की पोस्ट शेयर करते हुए इस हरकत पर अपना गुस्सा निकाला है. अनुष्का ने प्राइवेसी को लेकर भी सवाल किया है.
अनुष्का ने अपनी पोस्ट में लिखा- कई बार ऐसे इंसीडेंट्स फेस किए हैं, जब फैंस ने किसी तरह का कोई कंपेशन और ग्रेस शो नहीं किया, लेकिन ये चीज सबसे ज्यादा वाहियात है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और जो लोग ये सोचते हैं कि सेलिब्रिटी हो तो डील करना पड़ेगा तो उन्हें ये पता होना चाहिए कि आप ही प्रॉब्लम की वजह हैं.
अनुष्का शर्मा ने ऐसे लोगों को हिदायत देते हुए लिखा है कि खुद पर थोड़ा सेल्फ कंट्रोल भी होना चाहिए. अनुष्का ने सवाल किया- अगर आपके बेडरूम में ये सब हो रहा है तो लाइन क्या है?
विराट ने प्राइवेसी को लेकर किया सवाल

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












