
'अचानक संत बन गए...', ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर बाबा रामदेव ने उठाए सवाल
AajTak
जानी मानी एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 24 जनवरी की शाम को अपना पिंडदान कर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर श्री यमई ममता नंदगिरी बन चुकी हैं. ममता अपने नए जीवन से खुश हैं लेकिन कई संतो ने इस पर ऐतराज जताया था. अब बाबा रामदेव ने भी ममता के मंहामंडलेश्वर बनने पर सवाल उठाए हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी हाल ही में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी हैं. उनका नाम भी बदल गया है, वो अब श्री यमई ममता नंदगिरी कहलाएंगी. प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 में ममता ने अपना पिंडदान कर ये ऐलान किया था, लेकिन उनके महामंडलेश्वर बनने पर बाबा रामदेव ने ऐतराज जताया है. रामदेव ने कहा कि एक दिन में कोई संत नहीं बन सकता है.
एक दिन में संत कैसे?
बाबा रामदेव ने कहा- सनातन का महाकुंभ पर्व, जहां हमारी जड़ें जुड़ी हुई हैं, एक भव्य उत्सव है. ये एक पवित्र पर्व है. कुछ लोग कुंभ के नाम पर अश्लीलता, नशा और अनुचित व्यवहार करते हैं. ये महाकुंभ का वास्तविक मतलब नहीं है.
इसी के साथ बाबा रामदेव ने PTI से बातचीत में ममता कुलकर्णी के संत बनने पर भी बिना उनका नाम लिए कहा कि, "कुछ लोग, जो कल तक सांसारिक सुखों में लिप्त थे, अचानक एक ही दिन में संत बन गए हैं, या महामंडलेश्वर जैसी उपाधि प्राप्त कर ले रहे हैं."
बता दें, ममता के महामंडलेश्वर बनने के बाद कई संत उनके इस फैसले पर ऐतराज जता चुके हैं. सबका यही मानना है कि ऐसे प्रतिष्ठित पद को हासिल करने के लिए सालों के आध्यात्मिक अनुशासन और समर्पण की जरूरत होती है. जबकि ममता को एक ही दिन में महामंडलेश्वर चुन ली गईं.
जब महामंडलेश्वर बनीं ममता

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











