
अक्षय को खरीदना था फ्लैट, डायरेक्टर से बोले- 'मुझे फिल्म में जिंदा कर दो' ऐसे बदली कहानी
AajTak
साल 2002 में अक्षय ने फिल्म 'जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी' में काम किया था. एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने खुलासा किया कि उनका रोल फिल्म में थोड़ा ही था. लेकिन उन्होंने डायरेक्टर से बात करके अपना रोल लंबा कराया था क्योंकि उन्हें एक फ्लैट खरीदना था.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. उनकी फिल्में देखने के लिए फैंस की भीड़ थिएटर्स के बाहर लगी रहती है. लेकिन पिछले कुछ सालों से खिलाड़ी कुमार का करियर उतना खास नहीं चल पा रहा जिसकी वो उम्मीद किया करते हैं.
कुछ ऐसा ही एक फेज अक्षय के करियर में पहले भी आ चुका है. 1990 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में एक्टर कई सारी फिल्मों का हिस्सा बने जो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई नहीं कर पाई थीं.
अक्षय ने सुनाया 'जानी दुश्मन' का किस्सा
साल 2002 में अक्षय ने डायरेक्टर राजकुमार कोहली की फिल्म 'जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी' में काम किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने कई सालों के बाद खुलासा किया कि उनका रोल फिल्म में थोड़ा ही था. लेकिन उन्होंने डायरेक्टर से बात करके अपना रोल बढ़वा लिया था क्योंकि उन्हें एक फ्लैट खरीदना था.
एक्टर ने बताया, 'जानी दुश्मन में अरमान कोहली का किरदार मुझे मार देता है. वो एक सांप का किरदार निभा रहे होते हैं और मैं मर जाता हूं. मैं उस वक्त हर दिन के हिसाब से पैसा कमाया करता था और मुझे एक फ्लैट खरीदना था. मुझे पैसे चाहिए थे तो मैं ऐसे ही डायरेक्टर के पास गया और उनसे कहा कि सर मेरा काम खत्म हो गया है लेकिन आप टेंशन में लग रहे हो. मुझे मालूम पड़ा कि एक एक्टर की उन्हें शूटिंग के लिए डेट्स नहीं मिल पा रही हैं.'
'मुझे फिल्म में मार दिया था, लेकिन मैं फिर जिंदा हो गया'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











