
अक्षय कुमार ने पहले दो बार रिजेक्ट की थी 'कन्नप्पा', फिर क्यों आधी फीस लेकर हुए राजी?
AajTak
विष्णु, 'कनप्पा' फिल्म में लीड रोल में हैं और इसे लिखा भी उन्होंने है. विष्णु ने बताया कि जब वो स्क्रिप्ट लिख रहे थे, तभी से उन्होंने अक्षय को भगवान शिव के रोल में सोच रखा था. उन्होंने कहा, “जब मैं कहानी लिख रहा था, तो मुझे बार-बार अक्षय ही उस रोल में दिखता था. उनका शरीर और जटाधारी लुक उन्हें एक दिव्यता देता है.”
तेलुगु एक्टर विष्णु मंचू की ड्रीम फिल्म 'कन्नप्पा' 27 जून को रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार महादेव के किरदार में नजर आएंगे. उनका लुक भी जारी किया जा चुका है, जिसके लिए उन्हें खूब तारीफें मिली. विष्णु ने इस फिल्म में अलग-अलग इंडस्ट्रीज के कई बड़े सितारों को लिया है, जैसे टॉलीवुड से प्रभास, मलयालम सिनेमा से मोहनलाल और बॉलीवुड से अक्षय कुमार.
प्रभास और मोहनलाल विष्णु के दोस्त हैं, इसलिए उन्होंने फिल्म के लिए तुरंत हां कर दी थी. लेकिन अक्षय कुमार तक पहुंचना विष्णु के लिए थोड़ा मुश्किल था. विष्णु ने बताया कि “अक्षय ने मुझे दो बार मना कर दिया था.”
रिजेक्ट कर चुके थे फिल्म
विष्णु, 'कन्नप्पा' फिल्म में लीड रोल में हैं और इसे लिखा भी उन्होंने है. विष्णु ने बताया कि जब वो स्क्रिप्ट लिख रहे थे, तभी से उन्होंने अक्षय को भगवान शिव के रोल में सोच रखा था. उन्होंने कहा, “जब मैं कहानी लिख रहा था, तो मुझे बार-बार अक्षय ही उस रोल में दिखता था. उनका शरीर और जटाधारी लुक उन्हें एक दिव्यता देता है.”
हालांकि, अक्षय को इस रोल के लिए मनाने में उन्हें कई दिन और महीने लग गए. लेकिन अब अक्षय इस फिल्म से अपना तेलुगु डेब्यू करने जा रहे हैं. सक्रीन से बातचीत में विष्णु ने बताया कि, “अक्षय कुमार ने मेरी फिल्म दो बार ठुकरा दी. बाद में जब वो सुधा कोंगरा के साथ सरफिरा की शूटिंग कर रहे थे, तो मैंने सुधा से कहा, ‘मैं सच में चाहता हूं कि अक्षय भगवान शिव का रोल करें, प्लीज उनसे एक बार बात करना.’ उन्होंने अक्षय से बात की और उन्हें मुझसे फोन पर बात करने के लिए मना लिया.”
कॉल पर सुनी स्क्रिप्ट, कहा 'हां'

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











