
अक्षय कुमार ने की थी चालाकी, नया फ्लैट खरीदने के लिए 'जानी दुश्मन' डायरेक्टर से बढ़वा लिया था सीन
AajTak
अक्षय कुमार फेमस जानी दुश्मन फिल्म में काम कर चुके हैं. उन्होंने इसकी शूटिंग के दौरान की एक मजेदार बात शेयर की, जिसे सुन आप भी उनकी सोच की तारीफ करेंगे. अक्षय ने बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार कोहली को उनका स्क्रीन टाइम बढ़ाने के लिए मना लिया था, ताकि उन्हें ज्यादा पैसे मिल सके. और वो अपने लिए एक फ्लैट खरीद सकें.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को यूं ही खिलाड़ी कुमार नहीं कहा जाता है. वो कैसे भी अपना काम निकाल लेना जानते हैं. अक्षय को किसी फिल्म में अपना स्क्रीन टाइम कैसे बढ़ाना है, ये बहुत अच्छे से आता है. उनके खुद के शेयर किए एक किस्से से ये बात बखूबी साबित होती है.
एक्टर फेमस जानी दुश्मन फिल्म में काम कर चुके हैं. उन्होंने इसकी शूटिंग के दौरान की एक मजेदार बात शेयर की, जिसे सुन आप भी उनकी सोच की तारीफ करेंगे. अक्षय ने बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार कोहली को उनका स्क्रीन टाइम बढ़ाने के लिए मना लिया था, ताकि उन्हें ज्यादा पैसे मिल सके. और वो अपने लिए एक फ्लैट खरीद सकें.
अक्षय की चालाकी
अक्षय ने पिंकविला से बातचीत में कहा- उस फिल्म में अरमान कोहली मुझे मार देते हैं. उन्होंने एक सांप का किरदार निभाया है और मैं मर जाता हूं. उन दिनों हमें हर दिन मिलने वाली कमाई के हिसाब से भुगतान किया जाता था. और मैं एक फ्लैट खरीदना चाहता था. मुझे पैसों की जरूरत थी, इसलिए मैं डायरेक्टर राजकुमार कोहली के पास गया और उनसे कहा, 'सर, मेरा तो काम खत्म हो गया है, लेकिन आप टेंशन में लग रहे हो. मुझे पता चला कि एक एक्टर की डेट अवेलेबल नहीं थी, इसलिए मैंने कहा, 'पाजी, मैं आ जाऊं वापस?' हालांकि, डायरेक्टर ने ये कहते हुए मना कर दिया, "ओह, तू तो मर गया है."
डायरेक्टर ने बढ़ाए सीन
लेकिन फिर इसके बाद एक ट्विस्ट आया और अक्षय ने बताया कि कैसे डायरेक्टर ने अपना मन बदला. 5 मिनट के बाद ही कुछ सोच कर डायरेक्टर ने कहा- अक्षय तुझे मैं कोमा मैं डाल देता हूं. तू वापस आ जा. इसके आगे अक्षय ने हंसते हुए कहा कि अगर आप फिल्म देखोगे तो आपको समझ आएगा कि मेरा कैरेक्टर अचानक से कोमा में पाया जाता है. वो मरा नहीं था. वो फिर उठता है और फाइट करता है. तो ऐसे मुझे 5 दिन और मिल गए थे. मैंने और फाइट सीक्वेंस शूट किए, उन पांच दिनों की मुझे अलग सैलरी मिली. इस तरह मेरा रोल भी जानी दुश्मन में बड़ा हो गया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











