
अंजाम को हुए 27 साल, माधुरी दीक्षित ने शेयर की शाहरुख खान संग फोटोज
AajTak
फिल्म अंजाम में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, दीपक तिजोरी के अलावा हिमानी शिवपुरी भी इस फिल्म में थीं. अंजाम, 22 अप्रैल 1994 को रिलीज हुई थी. माधुरी दीक्षित का गाना चने के खेत में खूब पॉपुलर भी हुआ था.
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर अदाकाराओं में से एक हैं. 90s के समय में माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की नंबर 1 स्टार थीं. इस समय में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. इन्हीं में से एक थी अंजाम. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने शाहरुख खान और दीपक तिजोरी के साथ काम किया था. #27YearsOfAnjaam One of my memorable films with @iamsrk & #DeepakTijori filled with lots of emotions, drama, and entertainment 🎞️🙏 pic.twitter.com/YoXmNQACir अपनी शूटिंग के दिनों को याद करते हुए माधुरी दीक्षित ने ट्वीट किया है. माधुरी ने शाहरुख खान और दीपक तिजोरी के साथ अपनी फोटोज को शेयर किया है. माधुरी इसके साथ लिखती हैं- ''#27YearsOfAnjaam. शाहरुख खान और दीपक तिजोरी के साथ मेरी सबसे यादगार फिल्मों में से एक, जिसमें इमोशन्स, ड्रामा और मनोरंजन था.''More Related News

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












