
Zypp इलेक्ट्रिक अंतिम मील डिलीवरी सेवाओं के लिए करेगी ड्रोन का इस्तेमाल
NDTV India
एक नई साझेदारी के तहत, Zypp इलेक्ट्रिक और TSAW ड्रोन ने 4 शहरों में पहले चरण में अंतिम मील डिलेवरी के लिए 200 ड्रोन तैनात करने की योजना बनाई है.
ईवी-ए-ए-सर्विस शेयर्ड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफॉर्म, जिप इलेक्ट्रिक ने अंतिम-मील डिलीवरी सेवाओं में का इस्तेमाल करने के लिए टीएसएडब्ल्यू ड्रोन के साथ साझेदारी की है. TSAW ड्रोन एक स्टार्ट-अप है जो लॉजिस्टिक्स में ड्रोन पेश करने पर काम करता है. TSAW ड्रोन सभी प्रकार के भार को ढोने के लिए AI-असिसटेंस का उपयोग करती है. साझेदारी के तहत, Zypp इलेक्ट्रिक और TSAW ड्रोन ने चार शहरों में पहले चरण में अंतिम मील डिलेवरी सेवाओं के लिए 200 ड्रोन तैनात करने की योजना बनाई है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पहले चरण के दौरान सीमित इलाकों में ड्रोन डिलीवरी सेवाओं की पेशकश की जाएगी.
More Related News
