Zydus की 'Virafin' को इमरजेंसी यूज़ की मंजूरी मिली, कोविड के हल्के संक्रमण वाले मरीजों के लिए होगा इस्तेमाल
NDTV India
फार्मा कंपनी Zydus ने एक बयान जारी कर बताया कि उसकी Pegylated Interferon alpha-2b, ‘Virafin’ (जिसे PegIFN भी कहते हैं) को भारतीय ड्रग्स नियामक संस्था DCGI से इमरजेंसी यूज को लेकर मंजूरी मिल गई गई है. इससे वयस्कों में कोविड के हल्के संक्रमण का इलाज किया जा सकेगा.
देश में कोरोना की दूसरी लहर के तहत बढ़ते मरीजों और मरीजों के शरीर में बढ़ती पेचीदगियों को देखते हुए इलाज के कई संसाधन ढूंढे जा रहे हैं. रेमडेसिविर और फैबीपिराविर जैसी दवाइयों की मदद से कोविड की शुरुआत में मरीजों का इलाज किया जा रहा है, अब एक और दवाई के इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी मिल गई है.More Related News