
Zodiac Sign : नाक पर रहता है गुस्सा, जिन लड़कियों की होती है ये राशि, मैरिड लाइफ में उठानी पड़ती है परेशानी
ABP News
Astrology, Zodiac Sign : जब किसी की राशि में कुंडली में मौजूद ग्रह कमजोर और अशुभ होते हैं तो क्रोध और अंहकार में वृद्धि होती है. इन राशि की लड़कियों में ये बात अधिक देखी जाती है.
Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की राशि उसके व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में जानकारी देती है. ज्योतिष शास्त्र में हर राशि के गुणों के बारे में बताया गया है. यही कारण है कि हर राशि का अपना एक विशेष गुण होता है. जिन लड़कियों की ये राशि होती है, उन्हें गुस्सा बहुत जल्द आता है, जिस कारण इन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. ये राशियां कौन सी हैं आइए जानते हैं-
मेष राशि (Aries)- इस राशि की लड़कियां काफी साहसी और ऊर्जावान होती हैं. इन्हें गुस्सा काफी जल्दी आता है. इन्हें छोटी सी बात भी बुरी लग जाती है. गुस्से में इन्हें अपने बोलने पर नियंत्रण नहीं रहता और ये सामने वाले को काफी कुछ भला-बुरा कह जाती हैं. इन्हें शांत करना काफी मुश्किल हो जाता है. इस राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. अधिक गुस्सा आने के कारण कभी-कभी इन्हें दांपत्य जीवन में भी परेशानी उठानी पड़ती हैं. जिन लड़कियों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से आरंभ होता है, उसकी राशि मेष होती है.
