ZIM vs PAK: पाकिस्तानी 20 साल के गेंदबाज का कहर, खतरनाक बाउंसर से तोड़ दिया बल्लेबाज का हेलमेट..देखें Video
NDTV India
ZIM vs PAK 2nd T20I: पाकिस्तान के लिए 20 साल के तेज गेंदबाज अरशद इकबाल (Arshad Iqbal) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 में अपना डेब्यू मैच खेला. पहले ही मैच में अरशद ने अपनी तज गेंदबाजी से क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान कर दिया.
ZIM vs PAK 2nd T20I: पाकिस्तान के लिए 20 साल के तेज गेंदबाज अरशद इकबाल (Arshad Iqbal) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 में अपना डेब्यू मैच खेला. पहले ही मैच में अरशद ने अपनी तज गेंदबाजी से क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान कर दिया. खासकर जिम्बाब्वे की पारी के 7वें ओवर में जिस रफ्तार के साथ गेंद की उसने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया. दरअसल 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर अरशद ने जिम्बाब्वे बल्लेबाज तिनशे कामुनुखुमवे (Tinashe Kamunhukamwe) को ऐसी खतरनाक तेज बाउंसर फेंकी की बल्लेबाज का हेलमेट भी टूट गया. अरशद इकबाल (Arshad Iqbal) की बाउंसर इतनी खतरनाक थी कि गेंद हेलमेट पर लगते ही वह दो टूकड़ों में टूट गया. इसके बाद सभी खिलाड़ी बल्लेबाज के पास आए और हालचाल लिया. जिस समय गेंद बल्लेबाज के हेलमेट पर लगी बल्लेबाज बिल्कुल घबड़ाया हुआ था. इसके तुरंत बाद जिम्बाब्वे के फिजियो बल्लेबाज के पास आए और उनका ट्रिटमेंट किया. इस मैैच में अरशद इकबाल क 1 विकेट मिला.More Related News