
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert:कार्तिक के साथ फिर सात फेरे लेगी सीरत, छोड़ेगी रणवीर का साथ!
Zee News
सीरत शादी के बाद से लगातार कार्तिक की ओर खींची चली जा रही है. वो सबसे छिपाना चाहती है कि वो कार्तिक से प्यार नहीं करती, लेकिन वो ऐसा कर पाने में नाकामयाब हो रही है. इस बीच शो में एक ऐसा ट्विस्ट आएगा कि हो सकता है कि सीरत को एक बार फिर कार्तिक से शादी करनी पड़े.
नई दिल्ली: सुपरहिट टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की कहानी इन दिनों उलझी हुई सी नजर आ रही है. एक तरफ मेकर्स ने रणवीर (Karan Kundrra) और सीरत (Shivangi Joshi) की शादी करा दी है, तो दूसरी तरफ सीरत को अहसास हो चुका है कि उसके दिल में कार्तिक (Mohsin Khan) के लिए प्यार है. सीरत अब भी कार्तिक से प्यार करती है इस बात को सबसे छुपा रही है लेकिन कामयाब नहीं हो पा रही है. कार्तिक और नरेन्द्र को पता चल चुका है कि सीरत के दिल में क्या है? नरेन्द्र लगातार सीरत को बेनकाब करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कार्तिक की वजह से नाकामयाब हो रहा है.More Related News
