
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कार्तिक को श्रेया की बाहों में मिलेगा सुकून? सीरत को करेगा खुद से दूर
Zee News
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. जल्द ही शो में सीरत (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) की अनबन होने वाली है.
नई दिल्ली: सुपरहिट धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में दर्शकों को अब तक सीरत (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) की दोस्ती खूब पसंद आई. दोनों की पक्की दोस्ती की वजह से ही गोयनका परिवार और रणवीर के दिमाग में आ रहे सारे ख्याल दूर हो गए. कार्तिक ने सीरत और रणवीर (Karan Kundrra) की शादी कराने और दोनों को एक-दूसरे के करीब लाने का जिम्मा उठाया था. अब ये जिम्मा पूरा भी हो गया है. सीरत (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) की दोस्ती फैंस को भा गई. इसी वजह से कोई भी नायरा को मिस नहीं कर रहा है. मेकर्स को भी इस बात का अंदाजा है कि सीरत और कार्तिक की दोस्ती दर्शकों को कितना पसंद है. मगर अब इनकी दोस्ती में फूट पड़ने वाली है. ये कोई मजाक नहीं, बल्कि शो में ऐसा ही होने वाला है. दोनों के बीच अनबन देखने को मिलने वाली हैं.More Related News
