'Yass' तूफान को लेकर बिहार सरकार अलर्ट, SDRF और NDRF की 22 टीमें की तैनात
ABP News
YAAS Cyclone: 26 मई से 30 मई तक पटना जिला में चक्रवाती तूफान यास का प्रभाव पड़ने की संभावना है. जिले में भारी बारिश, तेज हवा और वज्रपात की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है.
पटना: यास तूफान को लेकर बिहार सरकार अलर्ट है. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यास तूफान बंगाल और ओडिशा तट से आज दोपहर टकराएगा. ऐसे में मौसम विभाग द्वारा बिहार में भी ब्लू अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित 26 अन्य जिलों में 160 एमएम तक बारिश हो सकती है, वहीं, ठकना गिरने की भी संभावना है. 30 मई तक जारी किया अलर्टMore Related News