
Yami Gautam ने शादी में मेकअप पर नहीं किया कोई खर्चा, Video में देखें कैसे हुईं तैयार
Zee News
यामी गौतम (Yami Gautam) शादी के दिन किसी मेकअप आर्टिस्ट से नहीं तैयार हुई, बल्कि एक खास शख्स ने उन्हें शादी के मंडप में जाने के लिए तैयार किया था. अब इसका वीडियो भी सामने आ गया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने हाल में ही शादी की है. मुंबई से दूर पहाड़ों के बीच यामी गौतम की शादी किसी फेरी टेल से कम नहीं थी. अचानक से हुई शादी की खबरें सुर्खियों में खूब छाई रहीं. यामी के सिंपल-सोबर वेडिंग लुक की भी खूब तारीफ हुई, लेकिन अगर हम कहें कि यामी ने इस लुक के लिए कोई खास खर्चा नहीं किया तो आपको कैसा लगेगा. आप सोचेंगे कि शादियों में तो लोग मेकअप और कपड़ों पर बहुत खर्चा करते हैं और ऊपर से ये तो बॉलीवुड वेडिंग थी, लेकिन इसके बावजूद भी यामी ने अपने लिए अलग ही चीजें प्लान की थीं. ये तो आपको पता ही है कि यामी गौतम (Yami Gautam) ने किसी बड़े डिजाइनर का लहंगा नहीं पहना, बल्कि उन्होंने अपनी मां कि पुरानी लाल साड़ी पहनी थी. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस ने घर पर ही मेकअप किया था, वो किसी पार्लर नहीं गई थीं. उनकी बहन सुरीली ने ही उन्हें तैयार किया था. इसका वीडियो उन्होंने खुद शेयर किया है और ऐसा करने की असल वजह भी बताई है.More Related News
