
Xstream Premium: एयरटेल ने लॉन्च किया धांसू प्लान, सिर्फ 149 रुपये में मिलेगा 15 से ज्यादा OTT का सब्सक्रिप्शन
ABP News
Xstream Premium : एयरटेल (Airtel) ने अपनी एक्सस्ट्रीम प्रीमियम (Xstream Premium) सर्विस को लॉन्च कर दिया है. यहां आपको एक बार सब्सक्रिप्शन लेने पर 15 अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिल जाएगा.
AIrtel Launch Xstream Premium : अगर आपको ओटीटी (OTT) पर मूवी, वेब सीरीज देखना पसंद है या फिर आप अलग-अलग ओटीटी के लिए अलग-अलग प्लान लेकर बैठे हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल एयरटेल (Airtel) एक कमाल की सर्विस लेकर आया है. इससे न सिर्फ आपका पैसा बचेगा, बल्कि आपको सभी ओटीटी एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे. जी हां, एयरटेल ने अपनी एक्सस्ट्रीम प्रीमियम (Xstream Premium) सर्विस को लॉन्च कर दिया है. यहां आपको एक बार सब्सक्रिप्शन लेने पर 15 अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा. खास बात ये है कि आपको महीने के सिर्फ 149 रुपये ही देने होंगे. अगर आप 1 साल वाला पैक लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सिर्फ 1499 रुपये देने होंगे. एयरटेल के इस प्लान में और भी बहुत कुछ है. आइए आपको बताते हैं विस्तार से.
क्या खास है इस सर्विस में
