
Xiaomi Redmi K50 Series के फीचर्स हुए लीक, जानें कैमरा, बैटरी समेत अन्य खासियतें
Zee News
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मार्टफोन के50 में साइड में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है.
बीजिंग: शाओमी (Xiaomi) का सब-ब्रांड रेडमी के50 सीरीज (Redmi K50 Series) के स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर सकता है. रेडमी की नई सीरिज में रेडमी के50 (Redmi K50), रेडमी के50 प्रो (Redmi K50 Pro) और रेडमी के50 प्रो प्लस (Redmi K50 Pro +) शामिल होने का अनुमान है. इस हैंडसेट में पंच होल कटआउट के साथ जिसमें एक फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.
साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मार्टफोन के50 में साइड में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 एसओसी चिपसेट दे सकता है. खबरों के मुताबिक, रेडमी अपनी नई सीरिज को इस साल दिसंबर तक लॉन्च कर सकता है. हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है.
