
Xiaomi Mi 11 Lite स्मार्टफोन 22 जून को भारत में करेगा एंट्री, सबसे पतले फोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स
ABP News
Xiaomi Mi 11 Lite भारत में 22 जून को लॉन्च किया जाएगा. यहां इस फोन की कीमत 25,000 रुपये के आस-पास मानी जा रही है. इससे पहले ये फोन ग्लोबल मार्केट में 4G और 5G वेरिएंट में लॉन्च किया जा चुका है.
भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपना सिक्का जमाने वाली चीनी कंपनी Xiaomi जल्द अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी 22 जून को Mi 11 Lite को भारतीय मार्केट में उतारेगी. ये कंपनी का अब तक का सबसे पतला और वजन में सबसे हल्का फोन माना जा रहा है. फोन को इसी साल मार्च में कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है. वहीं भारत में इस फोन की एंट्री से पहले इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं. आइए उन पर एक नजर डालते हैं. स्पेसिफिकेशंसMi 11 Lite स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है. साथ ही इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर से लैस होगा. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इस फोन में 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी. ये फोन 4G और 5G दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है.More Related News
