
Xiaomi ने पेश किया ऐसा Smart चश्मा, बिना फोन के होगी कॉलिंग और ऐसे क्लिक होंगी तस्वीरें, जानिए सबकुछ
Zee News
Xiaomi ने स्मार्ट ग्लास कॉन्सेप्ट पेश किया है. जिसमें कॉलिंग, लाइव ट्रांसलेशन और नेविगेशन जैसी सुविधाएं हैं. आइए जानते हैं Xiaomi Smart Glass के बारे में खास बातें...
नई दिल्ली. Xiaomi ने नए स्मार्ट प्रोडक्ट कॉन्सेप्ट का अनावरण किया. नया गैजेट एक स्मार्ट ग्लास है जो कॉलिंग, नेविगेशन जैसी विभिन्न सुविधाएं प्रदान करता है, और यहां तक कि लाइव ट्रांसलेशन और तस्वीरें लेने के लिए एक कैमरा भी है. चीनी टेक दिग्गज के प्रवक्ता के अनुसार, ब्रांड की अभी इन स्मार्ट ग्लासों को बेचने की कोई योजना नहीं है. लेकिन वीडियो शेयर कर उसके स्पेसिफिकेशन्स को बताकर इशारा किया है कि जल्द ही यह स्मार्ट ग्लास मार्केट में नजर आ सकता है. स्मार्ट ग्लास रिलेटिवली कनवेंशनल डिजाइन को स्पोर्ट करते हैं लेकिन एआर फीचर्स के साथ मोनोक्रोम माइक्रोएलईडी डिस्प्ले के साथ आते हैं. OLED की तुलना में ब्रांड ने अपने हायर पिक्सल डेनसिटी के कारण इस डिस्प्ले तकनीक का विकल्प चुना.More Related News
