)
Xanthophobia: भूत से ज्यादा पीले रंग से डरते हैं इस तरह के लोग, येलो कलर देखते ही होती है बेचैनी
Zee News
Xanthophobia: जैंथो एक ग्रीक शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ है पीला और फोबिया का अर्थ है भय. जैंथोफोबिया पीले रंग से होने वाला एक भय है. इसमें आपको पीले रंग से जुड़े किसी भी वस्तु को देखकर भय उत्पन्न हो जाता है.
नई दिल्ली: Xanthophobia: हम सभी के जीवन में रंगो का काफी महत्व है. रंग-बिरंगे आउटफिट्स, फूल, नजारे और खिलौने दिखने में काफी सुंदर लगते हैं. सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन कुछ लोगों को पीले रंग से फोबिया होता है. इस रंग को देखते ही उन्हें अजीब से बेचैनी होने लगती है. अगर आपको भी ये समस्या है तो इसे जैंथोफोबिया ( Xanthophobia) कहा जाता है.
More Related News
