
WTC Final 2021: यूके में कोविड-19 केसों में तेजी से इजाफा, बीसीसीआई जल्द ले सकता है यह फैसला
NDTV India
WTC Final 2021: बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने एक बेवसाइट से बातचीत में कहा कि हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और अगर स्थिति और खराब होती है, तो हम उसी के हिसाब से फैसला लेंगे. अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. वहीं, जहां बोर्ड ने खिलाड़ियों के इंग्लैंड रवाना होने से पहले उन्हें वैक्सीन की पहली खुराक दी थी, तो वहीं अब इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें दूसरी डोज देने की भी योजना बनायी जा रही है.
न्यूजीलैंड के हाथों बुधवार को WTC Final में मिली हार के बाद टीम विराट (Virat Kohli) अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होगी. पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से खेला जाएगा. बहरहाल, उससे पहले ही खिलाड़ियों के लिए मुश्किलें खड़ी होती दिख रही हैं. ताजा खबर यह है कि हाल ही में इंग्लैंड में कोविड-19 के मामलों में इजाफे के बाद बीसीसीआई (BCCI) अधिकारी हालात का आंकलन कर रहे हैं. अब जब लग रहा था कि खिलाड़ी स्वतंत्र घूम रहे हैं या सकते हैं, तो इस खबर ने बीसीसीआई की चिंता बढ़ा दी है और जल्द ही बीसीसीआई इस बारे में फैसला ले सकता है. सूत्रों की मानें, तो बोर्ड कुछ प्रतिबंध लगा सकता है. इस बारे में अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है और अगर बीसीसीआई यह महसूस करता है कि कि किसी कड़े फैसले की जरूरत नहीं है, तो वह खिलाड़ियों को कुछ राहत भी दे सकता है.More Related News
