
WTC Final 2021: फाइनल में हार की निराशा को सहवाग ने मिर्जापुर के memes के साथ प्रदर्शित किया
NDTV India
दरअसल सहवाग की शैली हास्य व्यंग्य की रही है जिसके जरिए वह हंसते-हंसते ठीक वैसे ही प्रचंड शॉट लगाते देते हैं, जैसे अपने खेल के दिनों में गाना गाते हुए लगा देते थे. और अब वीरू ने अपनी रचनात्मकता में मीम्स को भी जगद दे दी है.
न्यूजीलैंड के हाथों WTC Final में बुधवार को मिली 8 विकेट से हार के बाद कई भारतीय पूर्व दिग्गजों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की, लेकिन बिंदास वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपनी ही चिर-परिचित शैली में निराशा को जाहिर किया. हां न्यूजीलैंड की शानदार मे वीरू ने जरूर गंभीरता के साथ कसीदे काढ़़े, लेकिन टीम विराट की हार की निराशा को सहवाग ने मिर्जापुर के मीम्स के साथ जाहिर किया. और यही सहवाग की शैली रही है. दरअसल सहवाग की शैली हास्य व्यंग्य की रही है जिसके जरिए वह हंसते-हंसते ठीक वैसे ही प्रचंड शॉट लगाते देते हैं, जैसे अपने खेल के दिनों में गाना गाते हुए लगा देते थे. और अब वीरू ने अपनी रचनात्मकता में मीम्स को भी जगद दे दी है.More Related News
