
WTC Final 2021: पुजारा तो मानो पिच पर सो गए, सोशल मीडया पर फनी मीम्स से फैंस ने की खिंचायी
NDTV India
WTC Final 2021: पुजारा (Cheteshwar Puajar) का यह अंदाज पहली बार देखने को नहीं मिला है लेकिन फैंस को उनकी शैलाी को समझना होगा कि यह बल्लेबाज लंबे समय बाद शीर्ष स्तर पर खेल रहा है. पुजारा आईपीएल का हिस्सा भी नहीं थे. जाहिर है कि ऐसे में जंग हटाने में समय लगता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथंप्टन में शनिवार को WTC Final के दूसरे दिन भारत ने बल्लेबाजी की, तो दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शुबमन गिल की बैटिंग से लगा कि इंट्रा-प्रैक्टिस मैचों से दोनों ने लय हासिल कर ली है. लगा ही नहीं कि वास्तव में ये दोनों काफी लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. वह भी विदेशी जमीं पर, लेकिन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जंग लगे दिखाई पड़े. शुरुआत में वह कई मौकों पर खासे परेशान भी हुए, लेकिन प्रशंसकों की परेशानी तब ज्यादा बढ़ गयी, जब पुजारा ने खाता खोलने के लिए ही 36 गेंद खेल डालीं.More Related News
