
WTC Final: शमी ने कोहली के बनाए 'रणनीति' का इस्तेमाल कर टेलर को किया आउट, गिल ने लिया कमाल का कैच- Video
NDTV India
WTC FInal के पांचवें दिन मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने रॉस टेलर (Ross Taylor) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई. टेलर 37 गेंद पर 11 रन बनाकर शुबमन गिल (Shubman Gill) के द्वारा शॉर्ट कवर पर लपके गए.
WTC FInal के पांचवें दिन मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने रॉस टेलर (Ross Taylor) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई. टेलर 37 गेंद पर 11 रन बनाकर शुबमन गिल (Shubman Gill) के द्वारा शॉर्ट कवर पर लपके गए. शमी ने कप्तान कोहली के साथ प्लानिंग करने के बाद टेलर को पवेलियन की राह दिखा दी. दरसअल शमी के ओवर करने से पहले कप्तान कोहली ने अपने गेंदबाज से काफी देर तक बात की और कीवी बल्लेबाज के खिलाफ रणनीति बनाई. इसके बाद जब शमी गेंदबाजी करने पर आए तो उन्होंने 64वे ओवर की पहली ही गेंद पर रॉल टेलर को शुबमन गिल के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को तीसरी सफलता दिलाई.More Related News
