
WTC FInal: विराट कोहली को ठंड से 'ठिठुरता' देख रोहित ने दिया ऐसा रिएक्शन, Video वायरल
NDTV India
WTC Final का पांचवां दिन एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. पांचवें दिन 91 ओवर्स के फेंके जाने की उम्मीद है, बारिश की वजह से ऐतिहासिक टेस्ट मैच का चौथा दिन धुल गया था
WTC Final का पांचवां दिन एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. पांचवें दिन 91 ओवर्स के फेंके जाने की उम्मीद है, बारिश की वजह से ऐतिहासिक टेस्ट मैच का चौथा दिन धुल गया था. जिसके कारण अब दो दिन का खेल शेष बचा है. फैन्स अब कयास लगाने लगे हैं कि टेस्ट मैच का यह ऐतिहासिक फाइनल अब ड्रा होगा और दोनों टीम इस खिताब की संयुक्त रूप से विजेता बनेगी. भले ही फैन्स के लिए यह टेस्ट मैच बोरिंग सा हो गया है लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी हरकतों से फैन्स को थोड़ी बहुत खुशी जरूर दे रही है. अब भारतीय कप्तान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video VIral) हो रहा है जिसमें कोहली स्लिप में फील्डिंग कर रहे हैं कि लेकिन ठंड की वजह से अपने हाथ की हथेलियों को आपस में तेजी से रगड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके देखकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रिएक्ट करते हुए वीडियो में दिखाई पड़ रहे हैं. कोहली और रोहित का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. फैन्स जमकर वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.More Related News
