
WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा को दिए खास टिप्स
ABP News
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस वक्त प्रैक्टिस में जुटी हुई हैं.
WTC Final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पूरी तरह तैयार हैं. यह मुकाबला 18 जून से इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में खेला जाना है. भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने फाइनल मुकाबले के लिए रोहित शर्मा को कुछ खास टिप्स दिए हैं. उनका मानना है कि अगर हिटमैन उनकी सलाह मानेंगे, तो वह फाइनल मुकाबले में बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं. शुरुआत में संभलकर खेलने की सलाह वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा को ओपनिंग करते वक्त नई बॉल को संभलकर खेलना होगा. उन्हें बड़ा शॉट लगाने के लिए खराब गेंद का इंतजार करना होगा. सहवाग का मानना है कि इंग्लैंड की पिच पर शुरुआत में आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी के बजाय धीमी शुरुआत करनी चाहिए. सहवाग ने इसके लिए साल 2002 में इंग्लैंड दौरे पर 183 गेंदों पर खेली गई अपनी 106 रनों की पारी का उदाहरण दिया.More Related News
