
WTC Final में मोहम्मद शमी का कोहराम, आखिरी टेस्ट खेल रहे बल्लेबाज को 'पलटी गेंद' पर किया बोल्ड- Video
NDTV India
WTC Final में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला है. शमी ने खासकर अपनी रिवर्स स्विंग से न्यूजीलैंड बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी है
WTC Final में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला है. शमी ने खासकर अपनी रिवर्स स्विंग से न्यूजीलैंड बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी है. खासकर शमी ने जिस तरह से कीवी टीम के विकेटकीपर बीजे वाटलिंग (BJ Watling )को बोल्ड किया उसने तो हर किसी को हैरान कर दिया. इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में शमी की यह गेंद 'ड्रीम गेंद 'से कम नहीं थी. कीवी टीम की पारी के 71वें ओवर की दूसरी गेंद पर शमी ने अपनी घातक रिवर्स स्विंग गेंद ंपर वॉटलिंग को चकमा दिया और वो चारो खाने चित हो गए. दरअसल शमी की जिस गेंद पर वॉटलिंग बोल्ड हुए वो गेंद ऐसी फेंकी गई थी कि टप्पा खाने के बाद लेग स्टंप की ओर जाएगी, लेकिन गेंद ने पलटी खाई और टप्पा खाने के बाद हल्की सी ऑफ स्टंप की ओर मुड़ी, यहीं पर कीवी विकेटकीपर धोखा खा गए और क्लिन बोल्ड हो गए.More Related News
