
WTC Final: भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, दूरदर्शन के डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकेंगे खिताबी मुकाबला
ABP News
क्रिकेट प्रेमी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के अलावा दूरदर्शन के खेल चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकेंगे. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने इस मुकाबले के दूरदर्शन पर प्रसारण होने की जानकारी दी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलावा दूरदर्शन के खेल चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा, जिससे दूरदराज के इलाकों में रहने वाले भारतीय दर्शक भी आसानी से इस मुकाबले का लुत्फ उठा पाएंगे. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह खिताबी मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से साउथैम्प्टन में खेला जाना है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने ट्वीट करके इस मुकाबले के दूरदर्शन पर प्रसारण होने की जानकारी दी. जावडे़कर ने ट्वीट कर कहा, "क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अपडेट है. अब आप डब्ल्यूटीसी फाइनल डीडी फ्री डिश पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं."More Related News
