
WTC Final की इस तरह तैयारी कर रही है टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया जिम सेशन का वीडियो
ABP News
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया के जिम सेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य आगामी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) के लिये अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सभी खिलाड़ी इन दिनों मुंबई के एक होटल में जमकर पसीना बहा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया के जिम सेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में भारतीय कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा को ट्रेडमिल पर रनिंग करते देखा जा सकता है. साथ ही वीडियो में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मयंक अग्रवाल भी नजर आ रहे हैं. 18 जून को साउथेम्प्टन में बड़े मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते दिख रहे हैं.More Related News
