
WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इन भारतीय खिलाड़ियों का रहा जलवा, जानिए किसने बनाए सबसे ज्यादा रन और किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट
ABP News
आज आपको टीम में शामिल उन खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है.
WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में महज एक हफ्ते का समय बाकी है. यह मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से खेला जाएगा. दोनों ही टीमों में विश्व स्तरीय बल्लेबाज और गेंदबाज शामिल हैं, ऐसे में यह मुकाबला दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है. आज आपको बता रहे हैं कि अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की तरफ से किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और किन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज1. अजिंक्य रहाणे- यह जानकर हैरानी हो रही होगी. लेकिन अजिंक्य रहाणे अब तक भारत की तरफ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रहाणे ने 17 मैचों में 43.80 की एवरेज से 1095 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और छह अर्धशतक जमाए. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली के भारत लौटने के बाद उन्होंने टीम की कप्तानी संभाली थी और ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सुर्खियां बटोरी थीं.More Related News
