
WTC फाइनल से पहले काफी मुश्किलों से गुजरी टीम इंडिया, कठिनाई भरा रहा है सफर
Zee News
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बल्लेबाजी और स्पिन कोच श्रीधरन श्रीराम (Sridharan Sriram) ने कहा है कि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड की टीम वातावरण में ढल गई थी, जिससे उन्हें फायदा मिला.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बल्लेबाजी और स्पिन कोच श्रीधरन श्रीराम (Sridharan Sriram) ने कहा है कि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड की टीम वातावरण में ढल गई थी, जिससे उन्हें फायदा मिला. 45 वर्षीय श्रीराम का मानना है कि भारतीय टीम पिछले एक साल से काफी चीजों से गुजरी है. वह कई बार एक बायो बबल से दूसरे में गई है. श्रीराम (Sridharan Sriram) ने क्रिकेटनेक्स से कहा, 'यह काफी करीब टेस्ट मैच था. मेरे ख्याल से न्यूजीलैंड वातावरण में अच्छी तरह ढल गई थी. न्यूजीलैंड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली. कीवी टीम अच्छी तरह अभ्यस्त हो गई थी.' विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के साथ खिताबी मुकाबले में भिड़ने से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था.More Related News
