
WTC फाइनल में Rohit Sharma के साथ कौन करेगा पारी का आगाज? Mike Hesson ने बताया ये नाम
Zee News
टीम इंडिया को इसी महीने की 18 तारीख से न्यूजीलैंड के खिलाफ World Test Championship के फाइनल में भिड़ना है. इस बड़े मैच से पहले इस बात पर सवाल उठ रहे हैं कि WTC फाइनल में रोहित शर्मा के साथ किसे ओपनिंग करनी चाहिए.
नई दिल्ली: टीम इंडिया को इसी महीने की 18 तारीख से न्यूजीलैंड के खिलाफ World Test Championship के फाइनल में भिड़ना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है और जमकर तैयारियों में जुट गई है. इस बड़े मैच से पहले इस बात पर सवाल उठ रहे हैं कि WTC फाइनल में रोहित शर्मा के साथ किसे ओपनिंग करनी चाहिए. लंबे समय तक न्यूजीलैंड के कोच रहे माइक हेसन (Mike Hesson) ने भारतीय टीम प्रबंधन को WTC फाइनल में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारने की सलाह दी. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि WTC फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलना न्यूजीलैंड के लिये कार्यभार प्रबंधन संबंधी मुद्दा बन सकता है.More Related News
